स्वतंत्र अवाज विशेष
लो वोल्टेज हाई वोल्टेज की वजह से शहर की जनता परेशान, खराब हो रहे घर के टीवी, कूलर, फ्रिज और बल्ब.. शिकायत को लेकर पार्षद के साथ बड़ी संख्या में बिजली ऑफिस पहुंचे वार्डवासी..
बिलासपुर– बिलासपुर शहर में तमाम कोशिशें के बाद भी बिजली की व्यवस्था बेहतर होने का नाम नहीं ले रही है, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों तक बिजली बंद करने के बाद भी हर रोज किसी न किसी कारण बिजली की समस्या बनी रहती है.. इतना ही नहीं लो वोल्टेज और हाई वोल्टेज की वजह से शहर की जनता परेशान हो चुकी है.. नगर निगम अंतर्गत आने वाले गुरुघासी दास नगर वार्ड नंबर 21 में लो ओल्टेज की समस्या पिछले 15 दिनों से बनी हुई है, जिसकी वजह से लोगों के घरों में इलेक्ट्रिक सामान जैसे टीवी पंखा कूलर फ्रिज बल्ब के लगातार खराब होने की शिकायत आ रही है.. बिजली विभाग द्वारा जारी किए गए शिकायत नंबर पर बार-बार फोन लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता है.. इसकी वजह से क्षेत्रवासी बहुत अधिक परेशान हो चुके हैं, इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 21 के निवासी वार्ड पार्षद सीमा घृतेश के नेतृत्व वार्ड की जनता बड़ी संख्या में नेहरू नगर स्थित सीएसपीडीसीएल के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द दिक्कतों को दूर करने की मांग की.. ज्ञापन सौंपने के दौरान वार्ड पार्षद सीमा घृतेश के साथ गिरवर जोशी, जय डांसर, गोविंदा, आशा, नीलू, सरिता, मीना, शशि, संध्या, कला, विजय कुमार, मधु, कमला, किरण, रंजीता, निलेश कुर्रे, लक्ष्मण बंजारे, सहोदरा कुर्रे, कीर्तन बाई, शालू कोशाले, बेदिन बाई, लक्ष्मी बर्मन, मंजू लता, सोहागा, शनि,उषा, राजेश कुमार श्रीवास मौजूद रहे..