स्वतंत्र अवाज विशेष
तीजा पोरा त्यौहार को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात.. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार को लेकर दी बधाइयां..
एंकर- छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार तीजा पोरा को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्साह चरण पर है, ऐसे में आज कांग्रेस की प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में मिलकर तीजा पूरा का उत्साह मनाया और एक दूसरे को बधाइयां दी, इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा और प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम से मुलाकात की और एक दूसरे को तीजा त्यौहार की बधाइयां दी, इस दौरान बिलासपुर की महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीमा घृतेश ने समस्त प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ के मुख्य त्योहार तीजा पोरा की बधाइयां देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के त्योहार और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किया था इसी का नतीजा है कि, आज प्रदेश में तीजा त्यौहार के अवसर पर अवकाश जारी किया जाता है..
इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आवास पर बुलाकर प्रदेश की बहनों के साथ तीजा पोरा का त्यौहार मनाते है.. छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कला को सहजने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर संभव प्रयास किया, इसी का कारण है कि आज पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ के विशेष त्यौहार तीजा पोरा को जाना जाता है..