स्वतंत्र अवाज विशेष

8 साल तक वन विभाग के 47 प्रकरण सुलझाने वाले बेल्जियम मेलेनाईस डॉग नेरो का निधन.. फरवरी 2023 में हुआ था रिटायर..

बिलासपुर– अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी अंतर्गत बेल्जियम मेलेनाईस डॉग “नेरो” का दिनॉक 31.08.2024 दिन शनिवार को शाम 5:30 बजे प्राकृतिक निधन हो गया.. डॉग नेरो का जन्म 28.01.2015 को हुआ था.. डॉग नेरो हैदराबाद बुगाडीयास कैनल से ट्रैफिक इण्डिया द्वारा प्रदाय दिया गया था, डॉग नेरो को NTCD टेकनपुर ग्वालियर मध्यप्रदेश से 10 माह प्रशिक्षण उपरांत अक्टूबर 2016 में डॉग हेण्डलर आशीष खरे वनरक्षक के साथ अचानकमार टाईगर रिजर्व में पदस्थ किया गया था.. प्रशिक्षण के दौरान होने वाले समस्त व्यय ट्रैफिक इण्डिया द्वारा व्यय किया गया था.. 
डॉग ने द्वारा वन विभाग की 8 वर्ष सेवाकाल में कुल 47 प्रकरण सुलझा कर 132 आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया था, 47 प्रकरण में वन्यप्राणी बाघ- 03, वन्प्राणी तेन्दुआ- 07, वन्यप्राणी जंगली हाथी- 04, वन्यप्राणी गौर, भालू, चीतल, सांबर, नीलगाय एवं जंगली सुअर 27 एवं पुलिस विभाग के 06 प्रकरण मर्डर एवं चोरी प्रकरण को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही.. डॉग नेरो का अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने एवं स्कीन इंफेक्शन तथा ज्वाईंट पेन होने से माह फरवरी 2023 में रिटायरमेन्ट हो गया था, रिटायरमेन्ट होने के उपरांत फील्ड डायरेक्टर अचानकमार टाईगर रिजर्व कोनी, बिलासपुर मनोज पाण्डेय एवं उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व यू. आर. गणेश द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अंतिम सांस तक देखभाल एवं रखरखाव आशीष खरे वनरक्षक द्वारा किया गया.. डॉग नेरो का मृत्यु उपरांत इन्टरप्रिटेशन सेन्टर शिवतराई केम्पस में अधिकारी / कर्मचारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!