स्वतंत्र अवाज विशेष
दल बल के साथ चेकिंग के लिए निकली आबकारी की टीम.. अवैध शराब पर कार्रवाई समेत बारों की हुई जांच..
बिलासपुर कलेक्टर के निर्देशन पर बिलासपुर आबकारी की टीम द्वारा जिले के कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार के निर्देशन तथा प्रभारी जिला आबकारी एफ.एल. 3/3 ( क ) / 4 (क) होटल, बार/ क्लबों की जांच की जा रही है इसी तारतम्य में जिला आबकारी की पूरी टीम बीती रात पुलिस बल के साथ शहर के बारों की जांच करने निकली..
सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा ने बिल्हा एवं वृत्त पूर्व मे स्थित एफ. एल. 3, एफ. एल. 3 (क) एवं एफ.एल.4(क) बारों का निर्धारित समय पर बंद होने के संबंध में जांच की..
इसी प्रकार सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र पांडे, आबकारी उप निरीक्षक दीपक ठाकुर के साथ थाना तारबाहर और सिविल लाइन की टीम ने बस स्टैंड, सिटी मॉल, उसलापुर रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में स्थित एफ एल 3, एफ एल 3 (क) और एफ एल 4 (क) बारों की जांच की गई.. इसी तरह आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर द्वारा वृत्त उत्तर में स्थित एफ एल 3, एफ एल 3 (क) और एफ एल 4 (क) बारों की जांच की गई.. उसके अलावा टीम द्वारा अवैध शराब के परिवहन समेत अवैध शराब बिक्री के संबंध में भी जांच किए गए इस दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब के परिवहन व बिक्री का मामला सामने नहीं आया.. वही समस्त बारों द्वारा समय पर संस्थानों को बंद किया जा रहा है..
जिला आबकारी अधिकारी एम. एन. सिन्हा द्वारा बताया गया है कि जिले में संचालित समस्त बारों का निर्धारित समय में बंद होने के संबंध में सतत् निगरानी रखी जा रही है साथ ही जिलें के संवेदनशील स्थलों की निगरानी जिले के कार्यपालिक स्टॉफ द्वारा लगातार की जा रही है..