स्वतंत्र अवाज विशेष
मोपका में रोटरी क्लब ऑफ क्वींस ने किया वृक्षारोपण.. हरियाली बढ़ाने प्रकृति बचाने का दिया संदेश..
रोटरी क्लब ऑफ क्वींस बिलासपुर ने अपने कार्यक्रम हरियाली उत्सव के तहत् पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने हेतु वृक्षारोपण के कार्यक्रम को मोपका के प्रयास पब्लिक स्कूल में सम्पन्न किया.. रोटरी क्वींस ने आम , अशोक एवम् कदम के छायादार वृक्षों का चयन किया.. कार्यक्रम के आयोजन का उददेश्य लगातार हो रही वनों की कटाई से असंतुलित पर्यावरण को संतुलित करना तथा बच्चो को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना बताया.. रोटरी क्लब ऑफ क्वीन्स ने प्रत्येक माह इस आयोजन के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपित करने का संकल्प लिया..
क्वींस की अध्यक्ष आँचल अगीचा ने उपस्थित बच्चों को पौधों के महत्त्व को समझाते हुए उन्हे संरक्षित करने की शिक्षा दी.. क्लब मेंबर के साथ साथ स्कूल के बच्चों ने भी वर्ष रोपण किया.. इस आयोजन को सफल बनाने में प्रयास स्कूल के संस्थापक सचिन सर, प्रधानाचार्य पद्माकर सर, स्कूल कॉर्डिनेटर सोनी सर एवम् पुनः हरियाली संस्था के संस्थापक प्रकाश सोन्थालिया का योगदान रहा.. कार्यक्रम में रोटरी क्वींस की सचिव रचना जैन सिंह, कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, शिल्पी चौधरी एवम् संगीता चोपड़ा उपस्थित रहे..