स्वतंत्र अवाज विशेष
देवेंद्र यादव कोई छोटा मोटा आदमी नहीं.. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान.. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा..
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद राजनीति अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है कांग्रेस इसे प्रदेश सरकार की जबरिया कार्रवाई का रही है तो वही देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है.. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मीडिया से चर्चा करते हुए देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के सवाल पर जवाब दिया है.. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि, बलौदा बाजार मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है देवेंद्र यादव कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं है, पुलिस सोच समझकर कार्रवाई कर रही है..
दूसरी और कांग्रेस नेताओं द्वारा इस कार्रवाई को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है दरअसल कल देर शाम भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर सुबह से गिरफ्तार बलौदा बाजार पुलिस ने जिला मुख्यालय आया था जहां देर रात को विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश किया गया वहीं कोर्ट ने देवेंद्र यादव को एक सप्ताह के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया..
बलौदा बाजार में हुई दुर्घटना को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं मामले में पुलिस ने देवेंद्र यादव पर कार्रवाई करते हुए उन्हे कई बार नोटिस दिया लेकिन जवाब नहीं मिलने के बाद कल सुबह से ही बलौदा बाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई निवास पर पहुंचे हुए थे जहां समर्थकों के साथ भी पुलिस की कई बार झूमाझटकी हुई.. इधर गिरफ्तारी के बाद जैसे ही पुलिस विधायक देवेंद्र यादव को लेकर निकाली तो उनके समर्थकों ने बलौदा बाजार में एकत्रित होना शुरू कर दिया, देर रात कोर्ट रूम के बाहर भी समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला..
इधर देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक बयान बाजी का दौर भी शुरू हो गया है गिरफ्तारी के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए करारा जवाब देने की बात कही, इस कार्रवाई को लेकर चरण दास महंत ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा, भैया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी बयान देते हुए पुलिस की अपनी कार्रवाई बताया है वहीं उन्होंने कहा है कि देवेन्द्र यादव कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं है पुलिस ने जो भी किया है बहुत सोच समझकर किया है..