स्वतंत्र अवाज विशेष
मदर्स प्राईड वर्ल्ड स्कूल में मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन.. “एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण का भी आयोजन..
बिलासपुर– मदर्स प्राइड वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक ने छात्रों के हित में बड़ा सराहनीय कार्य किया गया.. यहाँ 6 अगस्त से 8 अगस्त तक स्वास्थ्य परिक्षा शिविर लगाया गया, जिसमें गवर्नमेंट आयुर्वेदा कॉलेज हॉस्पीटल के 10 डॉक्टरों की टीम ने ‘नेशनल आयुष प्रोग्राम’ के तहत छात्रों का स्वास्थ्य परिक्षण किया.. जिसमें स्कूल के चेयरमैन सबीनो डिसूजा, संयोजिका महिमा हीराधर और शिक्षक गण भी उपस्थित थे, सभी ने इन ऑफिसरों का उत्साहवर्धन किया..
इस कैम्प में बच्चों को नियमित हाथों की सफाई, संतुलित एवं पौष्टिक आहार, मौसम के हिसाब से हमारी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए, योगा के लाभ, विभिन्न तरह के योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास, छात्राओं को मासिकधर्म के समय होने वाली कठिनाईयों का समाधान एवं सावधानियाँ के बारे में संपूर्ण जानकारियाँ दी गई, साथ ही यह भी बताया गया कि आयुर्वेदा के अंतर्गत हम अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं..
साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” के तहत अंतिम दिन में स्वर्गीय टी डिसूज़ा एवं स्वर्गीय ननकी देवी के स्मरण में जो कि सबीनो डिसूज़ा एवं राम आर्य की माता हैं, डॉक्टर्स की टीम के साथ वृक्षारोपण भी किया गया.. आशा है इस शिविर से सभी छात्र भविष्य में लाभान्वित होंगे..