स्वतंत्र अवाज विशेष
बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए भक्तों के साथ रवाना हुए बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी..
बिलासपुर– पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने सावन मास के शुभ अवसर पर भक्तों के साथ मिलकर बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन हेतु ट्रेन नंबर 17321 वास्को डिगामा जसीडीह एक्स्प्रेस से देवघर झारखण्ड हेतु प्रस्थान किए बाबा बैजनाथ के दर्शन उपरांत वासुकिनाथ के दर्शन, कोलकाता में मां काली दर्शन, गुवाहाटी मां कामख्या माता का दर्शन कर 9 अगस्त को वापसी करेंगे, इस अवसर पर धरम लाल कौशिक ने कहा कि बाबा धाम कि यात्रा एक पवित्र तीर्थ यात्रा है जो भारत के प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए.. यह यात्रा भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने जाते है.. बाबा धाम यात्रा का महत्व न केवल धार्मिक है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक भी है। यह यात्रा लोगों को एकता और सौहार्द के साथ लाती है और उन्हें भगवान शिव के प्रति समर्पित करती है, इस अवसर पर भूपेन्द्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष, रजनीश सिंह पूर्व विधायक बेलतरा, देवेंद्र कौशिक, सहित कार्यकर्ता भी रवाना हुए..