स्वतंत्र अवाज विशेष
महिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने वार्ड में की सफाई.. वार्ड वासियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ..
बिलासपुर– 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्र के साफ-सफाई की जा रही है इसी के अंतर्गत आज बिलासपुर महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और अलग-अलग जगह की सफाई की.. इस दौरान वार्ड में मौजूद लोगों ने भी स्वच्छता में योगदान देते हुए साफ सफाई.. इस मौके पर नगर निगम अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर की वार्ड पार्षद सीमा घृतेश ने वार्ड के लोगों को स्वच्छता की महत्वता बताते हुए स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने की शपथ दिलाई.. स्वच्छता से शरीर और जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है और इसके सकारात्मक पहलुओं को भी वार्ड पार्षद ने वार्ड वासियों के सामने रखा इस दौरान सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने की शपथ ली.. स्वच्छता अभियान के दौरान वार्ड पार्षद सीमा के साथ गिरवर जोशी, आदित्य जोशी, शशि कला, राज बंजारे, उषा, शरद श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे..