स्वतंत्र अवाज विशेष

प्रतिभाशाली लोग हालात के मोहताज नहीं होते- त्रिलोक चंद्र श्रीवास.. संभागीय श्रीवास समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन..

बिलासपुर–  प्रतिभाशाली लोग कभी भी हालत के मोहताज नहीं होते, वह हालात को, अवसर को अपने अथक परिश्रम, दृढ़ निश्चय और लगन के दम पर अपने अनुरूप बना लेते हैं ,प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को एवं अध्यनरत प्रतियोगी परीक्षा हो या कॉलेज स्कूल के विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूरी रखना चाहिए, तथा नकारात्मक विचारधारा के लोगों से दूर रहकर ,अपना भविष्य निर्माण करने में पूरा समय लगना चाहिए, एक सफल और जिम्मेदार नागरिक, बनकर आप समाज और राष्ट्र की सेवा किसी और से बेहतर तरीके से कर सकते हैं, श्रीवास समाज संभाग बिलासपुर लगातार रचनात्मक सृजनात्मक कार्य कर रहा है, मैं पूरे टीम को बधाई देता हूं, एवं पूरे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार गुरुजनों को भी अभिनंदन करता हूं, यह बातें संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्र सम्मान समारोह में इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश एवं गुजरात तथा प्रांतीय अध्यक्ष सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ ने व्यक्त किया, इस अवसर पर संभागीय श्रीवास् समाज एवं विशेष रूप से संभाग के कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास द्वारा लगातार प्रकाशित किया जा रहे वार्षिक कैलेंडर सेन पंचांग का भी विमोचन किया गया.. कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में कैस कला बोर्ड के प्रथम उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ,कांग्रेस नेता मनोज श्रीवास कोरबा जिला अध्यक्ष मोहन श्रीवास दुखी राम श्रीवास महेश श्रीवास गोरेलाल श्रीवास एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा संबोधन प्रदान किया गया,
इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के युवा कवि बालमुकुंद श्रीवास एवं आभार प्रदर्शन सचिव  चंद्रमणि श्रीवास् ने किया, कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज द्वारा सम्मानित किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी श्रीवास प्रमोद श्रीवास बसंत श्रीवास संतोष श्रीवास सुमित श्रीवास नरेंद्र श्रीवास नवीन श्रीवास युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष, अश्वनी श्रीवास निखिल श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास दीपक श्रीवास आशीष श्रीवास् लोकेश श्रीवास संजय श्रीवास्, नानू सोनू श्रीवास प्रभात श्रीवास रोशन श्रीवास शुभम श्रीवास महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती ज्योति श्रीवास एवं समस्त पदाधिकारी, रिकी राम श्रीवास विकास श्रीवास हरिओम श्रीवास विनय श्रीवास रामकुमार श्रीवास राजकुमार श्रीवास राकेश श्रीवास उपेंद्र श्रीवास भिलाई, प्रमोद श्रीवास शैक्षिक प्रकोष्ठ पूरे पदाधिकारी राजन श्रीवास प्रकाश श्रीवास दीपक श्रीवास रवि श्रीवास संतोष श्रीवास लाल श्रीवास संजय श्रीवास सुजीत श्रीवास मनोज श्रीवास अनिल श्रीवास, अशोक श्रीवास रमेश श्रीवास सुरेश श्रीवास आकाश श्रीवास आर्यन श्रीवास सहित मुंगेली जिला जांजगीर चांपा जिला रायगढ़ जिला कोरबा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला शक्ति एवं बिलासपुर के समस्त इकाई कोटा लोरमी गनियारी सकरी तखतपुर मस्तूरी जयरामनगर मल्हार सीपत बेलतरा रतनपुर बिल्हा चकरभाठा बनाक आदि स्थानों के हजारों सेन समाज के लोग उपस्थित थे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!