छत्तीसगढ़
गाड़ी पलटी और शुरू हो गई मुर्गियों की लूट.. रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने हादसे के बाद लूटी मुर्गियां.. वीडियो हुआ वायरल..

डेस्क– छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 30 पर बीते दिन ग्रामीणों द्वारा मुर्गियों की लूट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेमरी से एक मुर्गियों से भरा वाहन गुजर रहा था,
इस दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया और मुर्गियों से भरा हुआ वाहन पलट गया, जिसके बाद आस पास मौजूद ग्रामीणों ने मुर्गियों की लूट शुरू कर दी.. इस दौरान ग्रामीणों ने मोटर साइकिल, साइकिल और पैदल मुर्गियों को अपने घर तक ले गए.. मुर्गियों की लूट का वीडियो अब मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है..