स्वतंत्र अवाज विशेष

जन जागृति समारोह में शामिल हुए आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते..

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ वनांचल क्षेत्र के ग्राम पर्रापथर्रा (बोड़ा) में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग द्वारा वनांचल ग्राम में  संवैधानिक हक अधिकार के लिए जन जागरूकता अभियान चला रखा है, जहां युवा पदाधिकारीयो द्वारा मूल निवासियों को प्रशिक्षण देकर युवाओं में अपनी संस्कृति रीति, रिवाज, वेशभूषा, नशा मुक्ति शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर युवाओं की टीम तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते आमंत्रित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बिलाईगढ़ से युवा साथियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूल माला गाजे बाजे पटाखों के साथ बिलाईगढ़ से रैली निकालकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां सभा सम्मेलन एवं संगोष्ठी आयोजित थी इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने देव पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की  तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बालिकाओं ने मनमोहन लोक संगीत पर अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया एवं अपनी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया..
इस अवसर पर क्षेत्र के समाज प्रमुखों ने अपने भाषणों में सामाजिक एकता पर बोल दिए अंत में मुख्य अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने अपने भाषण में कहा सूदूर ग्रामीण वनांचल जहां विकास एक सपना है, ऐसे ग्रामों में संगठन के द्वारा युवाओं में जन जागृति जैसे कार्यक्रम आयोजित करना निश्चित ही तारीफ एवं प्रेरणादायक कार्य है आज के परिदृश्य में युवा साथी समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो यह सराहनीय कार्य कर रहे हैं वह निश्चित ही एक स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा एवं समाज में बदलाव लाएगा आप सभी आगे बढ़ते रहें पूरा संगठन आपके संवैधानिक मांगो में मदद करेगा इस अवसर पर इस कार्यक्रम को लेकर समाज प्रमुखों ने भी समाज के युवा साथियों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं अपने-अपने संदेशों में समाज के सामाजिकता पर बोल दिए कार्यक्रम द्वारा प्रतिभावान युवा युवतियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सहदेव सिद्धार्थ ने मंच संचालन किया साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में महेतर सिदार, संजय कंवर, सतीश नेताम, जवाहिर खैरवार, अर्चना सिदार, जय सिंह ओटी, विश्वनाथ सिदार, भुवनेश्वर खैरवार एवं जिले के प्रमुख कर रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र गणमान्य हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए जिनमें उत्साह देखा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!