स्वतंत्र अवाज विशेष
भट्टी में चढ़ाकर बना रहे थे महुआ शराब, मौके पर पहुंची आबकारी टीम.. न्यायधानी में अवैध शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई..
बिलासपुर- जिले में आबकारी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, बीते कई दिनों से लगातार चल रही कार्रवाई में जिले के अलग अलग क्षेत्रों में टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है.. दरअसल अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए बिलासपुर का आबकारी विभाग युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रहा है..
आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के आदेश के तारतम्य में एवं कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल के निर्देशन तथा प्र.सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में घुटकू थाना कोनी नागराडीह थाना चकरभाटा खम्हरिया थाना सीपत में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई.. इस दौरान टीम ने 5 अलग अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 5 प्रकरण में 307 लीटर महुआ शराब और 1750 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया है आबकारी विभाग ने कार्रवाई के दौरान 4 अजमानतीय और 1 जमानतीय प्रकरण दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है..
पकड़े गए आरोपी-
1. सुमन लोनिया पिता हरिप्रसाद लोनिया साकिन खोलीपारा घुटकू थाना कोनी थाना सीपत 160लीटर महुआ शराब एवं 525किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया..
2. रीना बंजारे पिता ललित बंजारे साकिन नगरडीह थाना चकरभाटा से 60लीटर महुआ शराबएवं 375किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया..
3. संतोषी पति अशोक यादव साकिन खम्हरिया थाना सीपत से 09 लीटर महुआ शराब जप्त किया..
4. एक लावारिस प्रकरण नगरडीह में नाला किनारे थाना चकरभाटा में 78 लीटर महुआ शराब और 850 किलोग्राम महुआ लहान..
5. अविनाश लोनिया पिता मधुसूदन लोनिया ग्राम खोलीपारा थाना कोनी के विरुद्ध जमानतीय प्रकरण दर्ज किया गया..
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर द्वारा वृत्त तखतपुर में, सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल एवं आबकारी उपनिरीक्षक भूपेंद्र जामरे द्वारा वृत्त बिल्हा में तथा आबकारी उप निरीक्षक ऎश्वर्या मिंज द्वारा वृत्त सीपत में दबिश दी गयी, कार्यवाही में मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी, जयशंकर कमलेश, अनिल पाण्डेय कल्याण कहरा आरक्षक सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं ड्राईवर जितेंद्र शर्मा संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा..