स्वतंत्र अवाज विशेष
बिलासपुर की बिटिया ने किया कमाल.. तो सीएम ने ट्वीट कर कहा- शाबाश बेटी.. निशा यादव ने अफ्रीका के किलिमंजारो में फहराया तिरंगा..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की बेटी निशा यादव कमाल करके दिखाया है.. पिता पेशे से ऑटो ड्राइवर है लेकिन बेटी ने हार नहीं मानी और उन्होंने तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए पहाड़ को जीत लिया है.. निशा यादव ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.. निशा ने अफ्रीका महाद्वीप के किलिमंजारो पर्वत में तिरंगा फहराया है.. निशा यादव बिलासपुर की रहने वाली है. उनके पिता ऑटो चालक है, कठिन परिस्थितियों के बावजूद निशा ने अपनी मंजिल हासिल की है.. सीएम विष्णुदेव साय ने निशा यादव को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है.. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सीएम साय ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.. इस पोस्ट के साथ सीएम साय ने एक वीडियो जारी किया है.. जिसमें निशा किलिमंजारो पर्वत पर खड़ी है, उनके हाथ में एक बैनर भी है, जिसमें लिखा हुआ है धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, उसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की फोटो भी लगी हुई है..
सीएम साय ने एक्स के पोस्ट में निशा से मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि कुछ महीने पहले निशा से बिलासपुर में मुलाकात हुई थी और बिटिया को उसके सपने को पूरा करने के लिए 3.45 लाख रुपए का चेक प्रदान कर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी थी.. निश्चित ही बिटिया निशा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है.निशा को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं.. सीएम साय ने निशा यादव की इस सफलता पर खुशी जताई है..