स्वतंत्र अवाज विशेष
बिलासपुर की जनता को सुख-दुःख बांटने वाला साथी चाहिए- शैलेश.. टिकट मिलने के बाद शैलेश पाण्डेय का समर्थकों ने किया आतिशी स्वागत..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर अब साफ होती नजर आ रही है दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है बीते दिन कांग्रेस ने अपने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें बिलासपुर विधानसभा से शैलेश पांडे को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है, जैसे ही कांग्रेस की दूसरी सूची जारी हुईं कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और गाजे बाजे पटाखों के साथ बिलासपुर के जननेता शैलेश पांडे के इंतजार में लोग नेहरू चौक पर एकत्रित हो गए.. जैसे ही शैलेश पांडे का काफिला मौके पर पहुंचा तो समर्थको ने उन्हें कंधे पर उठा लिया, और जश्न मनाने लगे मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर अपने जनसेवक के अंदाज में शैलेश पांडे ने कहा कि, मैं बिलासपुर की जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व छत्तीसगढ़ नेतृत्व और बिलासपुर जिला नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि, उन्होंने एक बार फिर से भरोसा जाता कर मुझे मौका दिया पिछले 5 सालों में लगातार शहर के विकास छत्तीसगढ़ की अस्मिता के विकास के लिए पार्टी ने काम किया है..
शैलेश पांडे ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि, बिलासपुर कोई जनता को सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाला कोरोना कल जैसे आपदा में खड़े रहने वाला साथी चाहिए, न की जनता से दूर रहकर कुछ लोगों के बीच घिरे नेता को जनता चाहती है.. बता दे कि, कोरोना काल के दौरान भी शैलेश पांडे प्रत्यक्ष रूप से जनता की सेवा में लगे हुए थे, इतना ही नहीं उन्होंने अपने विधायक कार्यालय को भी जनता के लिए खोल दिया था, लगातार पिछले कुछ सालों में शैलेश पांडे लगभग हर शहर वासी के संपर्क में रहे हैं, इसलिए एक बार फिर उन्हें विधानसभा प्रत्याशी के टिकट मिलने के बाद शहर भर में उसी की लहर दौड़ गई है..