स्वतंत्र अवाज विशेष
वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गायत्री मन्दिर विनोबानगर में एक दिवसीय जलकर व संम्पत्तीकर शिविर का आयोजन..
बिलासपुर नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 28 के नागरिको के लिए एक दिवसीय जलकर व संम्पत्तीकर का शिविर आज बिनोबानगर के गांयत्री मदिर मे आयोजित किया गया था.. जिसमे सैकङो के तादात मे बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 व 28 के नागरिक पहुंच कर लाभ उठाये.. इस अवसर पर छतीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व पार्षद रविन्द्र सिंह रामु शुक्ला शिवा मुदिलयार अशोक तिवारी महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मार्गेट बेंजामिन राहुल दुबे शहर ब्लॉक सचिव दिलीप साहु हेरी डेनियल बब्लु केशरवानी मोनु रजक पप्पु विष्ट विशाल रजक व नगर निगम के आर आई निरज अग्रवाल आलोक मिश्रा संतोष गुप्ता मजीद खान कविता पाण्ङेय आदि उपस्थित थे..