स्वतंत्र अवाज विशेष
कोटा में दिखा जूदेव का दम.. भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जुदेव ने भरी हुंकार.. कांग्रेस छोड़ सैकड़ो साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए पूर्व जनपद सभापति..
बिलासपुर– कोटा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव का देखने को मिल रहा है, लगातार जनसंपर्क अभियान और अपने विभाग अंदाज की वजह से हर कोई प्रबल प्रताप जूदेव का मुरीद होता जा रहा है इसी का कारण है कि, आज कोटा के कोनचरा क्षेत्र में संकल्प सभा के दौरान पूर्व जनपद सभापति मनोज गुप्ता ने पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा सविता मनोज गुप्ता समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश किया..
जूदेव परिवार की लोकप्रियता तो जग जाहिर है, और अब इसका असर कोटा में भी विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिल रहा है.. भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव जहां-जहां जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिलने पहुंच रहे हैं कोटा के लोग उन्हें सहज स्वीकार कर हृदय से लगाते नजर आ रहे हैं.. वहीं अब अपनी बेबाक अंदाज और लोकप्रियता से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव विपक्षियों से आगे निकलते नजर आ रहे हैं..