स्वतंत्र अवाज विशेष
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने दिखाई ताकत.. 15 दिनों के भीतर अपराध खत्म करने का किया वादा..
बिलासपुर– विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रत्याशियों द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है आज भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल जनसंपर्क अभियान पर निकले जहां सुबह से लेकर शाम तक लगातार अलग-अलग जगह पर उन्होंने जनसंपर्क किया.. इस दौरान जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के पास अमर अग्रवाल ने एक-एक व्यक्ति से मिलकर जनसंपर्क किया.. वहीं मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि, बीते 5 सालों में बिलासपुर शहर में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है.. बिलासपुर कभी शांतिपुर के नाम से जाना जाता था लेकिन अब चाकूपुर के नाम से जाना जाता है.. समुचित विकास का वादा करने वाले लोगों ने 5 साल में बिलासपुर की आबो हवा को खराब करने का काम किया है, अगर उन्हें जनता एक बार फिर से मौका देती है तो चुनाव परिणाम आने के केवल 15 दिनों के भीतर अपराध को खत्म कर शांति व्यवस्था कायम करने का काम किया जाएगा..