स्वतंत्र अवाज विशेष

अरपा आरती के दौरान हुआ राजगीत का अपमान..

बिलासपुर के रिवर व्यू में अरपा अर्पण महाअभियान जन आंदोलन संघर्ष समिति द्वारा अरपा महा आरती का आयोजन किया गया था, इस दौरान समिति के सभी सदस्य समेत शहर की जनता बड़ी संख्या में रिवर व्यू पर मौजूद थे, कार्यक्रम के दौरान बिना सूचना दिए समिति द्वारा राजगीत का संचालन कर दिया गया, जिसे सुनकर लोग भौचक्का रह गया, क्योंकि बिना सूचना दिए राजगीत शुरू हो जाने के बाद कई लोग बैठे नजर आए जो लोग इधर-उधर टहल रहे थे, वह आनन-फानन में राजगीत के सम्मान में खड़े हो गए, लेकिन बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक राजगीत खत्म हो चुका था.. समिति द्वारा की गई इस लापरवाही और राज गीत अपमान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.. आयोजनकर्ताओ पर सवाल उठने लगे हैं कि, क्या किसी आयोजन में उपस्थित लोगों को बिना जानकारी दिए राजगीत का संचालन कर दिया जाना चाहिए और अगर राजगीत का ऐसा अपमान होता है तो जिम्मेदारी किसकी बनती है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!