स्वतंत्र अवाज विशेष

शीर्ष नेतृत्व के भरोसे के बाद ज़िला संगठन की बेरुखी.. एकला चलो की नीति भारी पड़ने लगी..

बिलासपुर– विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनितिक दल अपनी जीत की दावेदारी करती नज़र आ रही है.. संगठन और खुद के जनाधार के आधार पर पूरी शक्ति के साथ प्रत्याशी मैदान में उतर गए है इतना ही नहीं जिन संगठनों ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए हैं वे तैयारियों में जुटे हुए है.. लेकिन बिलासपुर विधानसभा में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है.. एक प्रमुख राजनितिक पार्टी द्वारा टिकट का वितरण तो कर दिया गया है लेकिन जिला संगठन उसके विरोध में खड़ा नज़र आ रहा है, जैसे ही विधानसभा चुनाव के टिकट का वितरण किया गया, उसके बाद कार्यकर्ताओं की बेरुखी देखने को मिली, जिसके बाद आलम यह है कि, जिला संगठन और पदाधिकारी दुसरे विधानसभा की ओर रुख करके बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी के मुसीबतें बढ़ाते दिखने लगे..
एकला चलो की नीति पड़ी भारी..
संगठन को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, जिस नेता के बैनर पोस्टर में जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियो और ज़िला संगठन के नेताओं का फोटो नहीं लगा रहता था, उसकी उम्मीदवारी पर संगठन में वर्षों के काम करने वाले कितने नाखुश हैं, और उन्होंने बिलासपुर छोड़ दुसरे विधानसभा क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया.. शुरू से उम्मीदवार की एकला चलो नीति अब उनपर भारी पड़ती नज़र आ रही है.. ऐसे में शीर्ष नेतृत्व बिलासपुर विधानसभा पर कितना नज़र बनाएं हुए हैं यह सोचनीय है..
पार्टी के बाहरी लोगों का काम में दखलंदाजी..
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपने पदार्पण को लेकर जोर लगा रही राष्ट्रीय पार्टी का बिलासपुर में बाहरी दखलंदाजी से पार्टी का बिलासपुर संगठन काफ़ी नाराज नज़र आ रहा है, नाम न लिखने की शर्त पर पार्टी के पदाधिकारी ने बताया है कि, पार्टी के उम्मीदवार के साथी की दखलंदाजी से खासे नाराज है.. ऐसा व्यक्ति जो पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं रखता, वो एकला चलो की नीति के साथ चलने वाले नेता के साथ अपनी मनमर्जी जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं पर थोपने की कोशिश करता है.. जिसकी वजह से पार्टी हित और जनहित में काम करने वाले कार्यकर्ता मजबूर होकर दुसरे विधानसभा के कार्यों में शामिल हो रहे है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!