स्वतंत्र अवाज विशेष
भगवान राम की जमीन ट्रस्ट को वापस दिलाने के लिए संघर्ष.. आमरण अनशन पर बैठी पार्षद.. विधायक पर आरोप..
बेमेतरा– छत्तीसगढ़ में श्री रामचंद्र ट्रस्टभूमि की भूमि वापस दिलाने के लिए एक नया संघर्ष शुरु हो गया है, दरअसल बेमेतरा के सिंघोरी में पार्षद नीतू कोठारी क्षेत्र में स्थित राम मन्दिर के प्रांगण में श्री रामचंद्र ट्रस्ट की भूमि उन्हें वापस दिलाने के लिए पीछले 2 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हुई है.. अनशन पर बैठी वार्ड पार्षद नीतू कोठारी का आरोप है कि, नियमों को ताक पर रखकर श्री रामचंद्र ट्रस्ट समिति बेमेतरा में स्थित खसरा नंबर 508 रकबा 1.77 हेक्टर कृषि भूमि को कोरोना काल के दौरान बेमेतरा निवासी सुमित कौर पति बलमित सलूजा के पक्ष में कर दिया गया.. आदेश पारित करने के बाद भी संपत्ति का तबादला विलेख निष्पादित करा दिया गया..
अब विलन को निरस्त कर प्रभु श्री राम ट्रस्ट की संपत्ति को वापस करने की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है, वही इस पूरे मामले में पार्षद नीतू कोठारी ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है.. नीतू ने कहा है कि, जो जवाब सुमित को देना चहिए वो जवाब विधायक आशीष छाबड़ा दे रहे हैं, पता नहीं वे ऐसा समाज का हो नाते दे रहे या रिश्तेदारी के नाते, पूरे मामले में विधायक अपनी संलिप्तता खुद ही स्पष्ट करते नज़र आ रहे हैं, नीतू ने यह भी आरोप लगाया कि, विधायक अलग अलग बयान जारी कर रहे हैं, पहले तो वे नियमों के साथ जमीन को ट्रस्ट की सहमति से आदान प्रदान किया गया है, लेकिन अब वे खुद लेटर जारी कर मामले में जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं इस पूरे मामले में नीतू अब मोर्चा खोलकर आमरण अनशन पर बैठ गई है और जब तक जमीन वापस श्री राम ट्रस्ट समिति को नहीं मिल जाती तब तक संघर्ष जारी रखने की बात कहती नजर आ रही है..