स्वतंत्र अवाज विशेष
एमबीबीएस पासआउट 145 छात्र- छात्राओं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित.. कोविड की वजह से 6 महीने देर से हुआ अयोजन..
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स ) बिलासपुर छ.ग. के एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में अध्ययनरत सत्र 2017 में प्रवेशित छात्र-छात्राएं वर्तमान में इन्टर्नशिप पोस्टिंग पूर्ण कर चुके हैं, जिनका “स्नातक समारोह” का आयोजन 2020 बैच के छात्र छात्राओं द्वारा दिनांक 04 अक्तूबर 2023 दिन बुधवार सिम्स सभागार (ऑडिटोरियम) में समय सुबह 10.00 बजे से रखा गया था. जिसमे 145 नए डॉक्टर को प्रमाण पत्र देकर समाज सेवा की शपथ डीन द्वारा दिलाई गई..
इस कार्यक्रम में 2017 के एमबीबीएस पास आउट हुए 145 छात्र- छात्राओं के साथ उनके माता पिता भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम बहुत पहले ही हो जाना था लेकिन छात्र, छात्राओं की शिक्षा कोविड की वजह से 6 माह विलंब से पूर्ण हुई थी जिसकी वजह से यह कार्यक्रम देरी से आयोजित हुई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिम्स हॉस्पिटल के डीन डॉ.के के सहारे, पुनीत भारद्वाज, राजेश नाहरेल, राकेश निगम, विवेक शर्मा, पंकज टेंबुलकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
सिम्स के डीन डॉ. के.के सहारे ने इस अवसर पर सभी एमबीबीएस पास किए छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एवम अपनी इस अमूल्य शिक्षा को मानव एवम समाज की सेवा के लिए समर्पित करने का प्रेरणा दिया. सिम्स के डीन डॉक्टर के.के सहारे के द्वारा छात्र छात्राओं को हिपोक्रेटिक कोर्ट की शपथ दिलाई साथ ही पास आउट हुए छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर मंच में सम्मानित भी किया गया..