स्वतंत्र अवाज विशेष
प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का बिलासपुर दौरा.. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल.. अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा..
बिलासपुर– निर्माण, गृह, पर्यटन एवं कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 9 अगस्त को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे.. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री साहू सड़क मार्ग से सुबह 10 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.. वे सुबह 11ः30 बजे झूलेलाल मंगलम, तिफरा पहुंचेंगे और थोक फल-सब्जी मण्डी का शिलान्यास करेंगे.. इसके बाद वे दोपहर 12ः40 बजे विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास जरहाभाठा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.. इसके बाद मंत्री ताम्रध्वज साहू दोपहर 2ः20 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करेंगे.. बैठक के पश्चात् मंत्री शाम 4ः20 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे, गृह मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज तिफरा एवं जरहाभाठा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया..