स्वतंत्र अवाज विशेष

पेपर में पास कराने का 5000 और अच्छे ग्रेड में पास कराने का 6000.. बिलासपुर में नेशनल अकैडमी के संचालक का वायरल हुआ वीडियो.. छात्रों ने लगाया परीक्षा में सेटिंग का गंभीर आरोप..

बिलासपुर– ओपन परीक्षा में एडमिशन दिलाकर पास और फर्स्ट डिवीजन का झांसा देकर पैसा ऐंठने का मामला सामने आया है.. छात्रों ने नेशनल अकैडमी की संचालिका के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है और वही पैसे लेकर पास कराने के दावे का वीडियो भी जारी किया है.. 

परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने का झांसा देने का मामला आए दिन सामने आता है ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में आया है जहां शहर के कुदुदंड इलाके में नेशनल एकेडमी का संचालन करने वाली डायरेक्टर सीमा चंद्रवंशी का एक वीडियो छात्रों ने जारी किया है जिसमें वह 5000 रुपए लेकर एक पेपर में पास कराने और 6000 रुपए लेकर अच्छा ग्रेड दिलाने का दावा कर रही है, इसे लेकर छात्रों ने कार्रवाई की मांग करते हुए सिविल लाइन पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है..
थाना पहुंचे छात्रों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, सीमा चंद्रवंशी द्वारा नेशनल एकेडमी का संचालन किया जाता है और 10वीं 12वीं की ओपन परीक्षा के लिए फार्म भरवा कर उन्हें परीक्षा के लिए भेजा जाता है इसके आवाज में उनसे 12000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक लिए जाते हैं, परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को जब जानकारी मिली कि, शासन से होने वाली ओपन परीक्षा में इतनी फीस नहीं लगती तो वे मैडम के पास पहुंचे, जिसके बाद सीमा चंद्रवंशी ने उन्हें अलग-अलग बात करते हुए परीक्षा में पास करने का दावा करते हुए 5000 रुपए देने की बात करने लगी, इतना ही नहीं वीडियो में वह 6000 रुपए देकर अच्छे ग्रेड में पास करने की गारंटी भी दे रही है.. 
रायपुर में अच्छी सेटिंग का हवाला देकर छात्रों को ठगने का काम नेशनल अकादमी द्वारा कई सालों से किया जा रहा है अब शिकायत को लेकर छात्र सिविल लाइन थाना पहुंच चुके हैं जिसके बाद वह कलेक्टर के पास जाकर मामले की शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं.. देखने वाली बात होगी कि, आखिर शिक्षा विभाग इस तरह पास कराने का दावा देकर झांसे में लेने वाले अकादमी के संचालक के खिलाफ किस प्रकार कार्रवाई है ताकि भोले भाले छात्र इनके मकड़ जाल में न फंसे और उनके साथ किसी प्रकार की ठगी ना हो..
रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!