स्वतंत्र अवाज विशेष
ट्रक से गिरने लगी बीयर की पेटी.. बीयर की बोतल के लिए मची लूट.. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला..
बियर से भरी ट्रक से अनियंत्रित होकर लगभग 25 पेटी नीचे बियर सड़क पर गिरी, जिसके बाद आसपास खड़े लोगों ने बीयर की पेटी गिरने के बाद लूट के लिए मौके पर पहुंच गए जिसकी जितनी हिम्मत हुई बीयर की बोतल को लेकर भागा.. दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य चौक का है.. जहां बीयर की बोतल से भरी पेटी ट्रक में लोड कर ले जाया जा रहा था जानकारी के मुताबिक बियर से भरी ट्रक बिलासपुर से कोरबा जा रही थी इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक से 25 बीयर की बोतल नीचे गिर गई इस दौरान आसपास खड़े लोग बियर को लूटने अपनी गाड़ी रोक कर मौके पर पहुंच गए किसकी वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई है..