स्वतंत्र अवाज विशेष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत.. जो पार्टी में आना चाहता है उनका स्वागत है, जो जाना चाहता है उन्हें शुभकामनाएं- अमित जोगी..
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव को लेकर 6 महीने का वक्त बाकी है ऐसे में सभी पार्टियों द्वारा अपनी आंतरिक और बाहरी तैयारी शुरू कर दी गई है.. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की कमान अब उनके पुत्र अमित जोगी के हाथों में है.. चुनाव के पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है.. आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के सुप्रीमो अमित जोगी ने बिलासपुर शहर के चांटीडीह इलाके में सदस्यता अभियान की शुरुआत की.. स्थानीय लोगों को पार्टी का ऑनलाइन फॉर्म भरवा कर पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनवाया.. पार्टी छोड़कर जाने वालों के लिए अमित जोगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि.. चुनाव से पहले अक्सर राजनीतिक पार्टियों में इस तरह की चीजें होती है.. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी में जो आना चाहता है उनका स्वागत है और जो पार्टी छोड़कर जाना चाहता है उनके लिए शुभकामनाएं हैं.. सदस्यता अभियान की शुरुआत कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के सुप्रीमो अमित जोगी, जिला अध्यक्ष विशंभर गुलहरे, शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी रिचा जोगी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे..