सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप.. कल से गायब था मृतक, बीते दिन कुछ लोगों के साथ मारपीट होने की पुष्टि..
सिरगिट्टी पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है..

बिलासपुर- जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयापारा में शनिवार देर शाम एक युवक का लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.. मृतक युवक की पहचान सिरगिट्टी क्षेत्र निवासी कैलाश ध्रुव के रूप में की गई है, जो शुक्रवार शाम से लापता था.. परिजनों द्वारा रातभर उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला, शनिवार सुबह जब स्थानीय लोग नयापारा इलाके से गुजर रहे थे, तब कीचड़ में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी गई..
सूचना पर सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला जा रहा है.. प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को कीचड़ में फेंक दिया गया है, हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी..
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, सूत्रों की मानें तो आपसी रंजिश और विवाद की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है.. फिलहाल, पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है। और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। वहीं आस- पास के और भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।