बिलासपुर में मुन्ना भाई स्टाइल में परीक्षा देती युवती पकड़ाई.. बाहर ऑटो में बैठकर साथी दे रही थी वीडियो कॉल के माध्यम से सवालों के जवाब..

बिलासपुर जिले में परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने का गम्भीर मामला सामने आया है दरअसल आज शासकीय परीक्षा के दौरान चीटिंग करती युवती को स्थानीय युवकों ने पकड़ा है, इतना ही नहीं परीक्षार्थी को चिटिंग कराने वाली उसकी साथी को भी पकड़ा गया है.. पूरा मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा मुक्तिधाम के सामने स्थित शिवदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल का है जहां आज PWD परीक्षा आयोजित की गई थी, इस दौरान स्थानीय युवक जो एनएसयूआई से जुड़े हुए है उन्होंने मुन्ना भाई स्टाइल में पेपर देती युवती को पकड़ा.. इतना ही नहीं बाहर से वाकी टाकी से परीक्षार्थी को सवालों के जवाब बताने वाली उसकी साथी को भी पकड़ा है, जो स्कूल के बाहर ऑटो में बैठकर परीक्षा में आएं सवालों के जवाब को बता रही थी, एग्जाम हाल में परीक्षा देने बैठी परीक्षार्थी के पास से कैमरे भी बरामद हुए है जिससे बाहर बैठी उसकी साथी को वीडियो कॉल के माध्यम से सवालों