श्रीराम मंदिर प्रांगण में 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन.. सावन में भक्त कर रहे बाबा की कथा का रसपान..

बेमेतरा– शहर के राम मंदिर प्रांगण में 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है.. जिसमें शहर वासी पवित्र सावन माह में बाबा की कथा का रसपान कर रहे है.. दरअसल 15 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाले शिव महापुराण कथा में हर दिन अलग अलग कर्म किए जाएंगे.. शिव महापुराण कथा के प्रथम दिन जल यात्रा, बेदी पूजन और महात्मा कथा का आयोजन किया गया, वहीं दूसरे दिन (16 जुलाई) को शिव पुराण परिचय, महेश्वर का निष्कल एवं संकल्प रूप, शिवलिंग पूजा विधि का जानकारी भक्तगणों को दी गई.. तीसरे दिन नारद मोह और शिव तत्व निरूपण का पाठ किया गया इसी तरह चौथे दिन (18 जुलाई को सती चरित्र, शिव विवाह की जानकारी भक्तों को दी गई.. पांचवे दिन (19 जुलाई) को पतिधर्म का उपदेश, गणेश कार्तिकेय प्रागतटय के विषय में बताया गया.. कथा के छठे दिवस (20 जुलाई) को अर्धनारीश्वर रूप और नंदीश्वर कथा का पाठ किया गया.. वहीं शिव महापुराण कथा के अंतिम और सातवें दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा, चढ़ौत्री, सहस्त्रधारा, हवन और महाआरती का आयोजन किया जाएगा.. श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहे शिव महापुराण कथा में कथा व्यास संत श्री गणेश्वर शास्त्री जी महाराज द्वारा किया जा रहा है.. जिसमें हर दिन शहर के गणमान्य नागरिक यजमान के रूप में शामिल भी हो रहे है.. कथा का आयोजन समस्त नगर वासी बेमेतरा द्वारा कराया जा रहा है..