तालापारा में अशांति फैलाने वाले बदमाशो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार.. अलग अलग आरोपियों से अवैध शराब, हथियार जप्त..

बिलासपुर– जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत तालापारा इलाके में अवैध नशे का व्यापार करने वाले, गुंडागर्दी करने वाले, हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में लिया है.. आरोपियों के पास से अवैध शराब और हथियार भी बरामद किए गए है.. जानकारी के अनुसार तालापारा में अवैध शराब का व्यापार करने वाले मो. अब्दुल्ला पिता जोहान को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के पास से 12 पाव अंग्रेजी शराब और 23 पाव देशी शराब जप्त किया गया है, वहीं साईं मंदिर के पीछे आरोपी ताहिर खान को हथियार के साथ पकड़ा गया है.. इसी तरह 5 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 3 वारंटियों को पकड़कर न्यायालय पेश किया है..
आरोपी-
1- मोह. अब्दुल्ला पिता जोहन उम्र 35 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर
जप्ती शराबः-
अंग्रेजी शराब – 12 पाव, 2.160 वल्क लीटर देशी प्लेन शराब – 23 पाव, 4.140 वल्क लीटर
25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
1- ताहिर खान पिता अब्दुल सतार उम्र 31 साल निवासी तालापारा साई मंदिर के पीछे थाना सिविल लाईन
एक लोहे का चापड/बत्तानुमा हथियार
गिरफ्तार/ स्थायी वारंटी
1- प्रेम शर्मा पिता सुरज पाल शर्मा
2- केशव प्रसाद पांण्डेय पिता स्व.राम रतन पांण्डेय उम्र 64 साल निवासी जरहाभाठा थाना सिविल लाईन
गिरफ्तार वारंटी-
1- गोविंदा यादव पिता शिव चरण यादव उम्र 38 साल निवासी बिरकोना थाना कोनी
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही-
1- करण कुर्रे कुर्रे पिता मनीराम कुर्रे उम्र 22 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन्
2- अरूण डाहिरे पिता स्व. राजाराम डाहिरे उम्र 22 साल निवासी मिनीमाता नगर तालापारा थाना सिविल लाईन
3- प्रेम बघेल पिता श्री चिंताराम उम्र 44 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन
4- अब्दुल रहमान पिता स्व. अब्दुल करीम उम्र 52 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन
5- मोहम्मद कलीम पिता मोह.चॉद उम्र 35 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन