स्वतंत्र अवाज विशेष
सिरगिट्टी क्षेत्र में अधेड़ की लाश मिलने से मचा हड़कंप.. मृतक के शरीर और चेहरे पर चोट निशान..
बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है.. बन्नाक चौक के स्थित श्मशान घाट के पास खून से लथपथ शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने सिरगिट्टी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.. मृतक के शरीर और चेहरे पर चोट के गंभीर निशान थे.. जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति श्मशान घाट पर ही रहता था.. वहीं श्मशान घाट के पास रोजाना देर रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि, ऐसे किसी नशेड़ी और आपराधिक छवि के व्यक्ति द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है..