स्वतंत्र अवाज विशेष
सिरगिट्टी का दीपक क्षेत्र में फैला रहा सट्टे का अंधेरा.. सिरगिट्टी पुलिस के नाक के नीचे फल फूल रहा सट्टे का कारोबार.. तिफरा (यदुनंदन नगर) को सट्टे की रंग में रंग रहा पेंटर..
बिलासपुर– जिले में अपराध पर लगाम लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा प्रहार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस अपराध को रोकने के साथ साथ जुआ सट्टा पर लगाम लगाने का काम कर रही है लेकिन शहर की सिरगिट्टी पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम सट्टे का काम किया जा रहा है.. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के क्षेत्र का पुराना सटोरिया दीपक मानिकपुरी के इशारे से क्षेत्र में पूरी तरह सट्टे का व्यापार फल फूल रहा है.. थाने से चंद सौ मीटर दूर सिरगिट्टी के बन्नाक चौक बाजार में सुबह से लेकर शाम तक रोजी पर रखे गए युवकों द्वारा सट्टा पट्टी लिखने का काम किया जा रहा है.. कुछ माह पूर्व भी क्षेत्र के सटोरिए दीपक मानिकपुरी पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन एक बार फिर दीपक सट्टे का अंधेरा सिरगिट्टी में फैला रहा है.. स्थानीय सूत्रों की माने तो दीपक ने एक बार फिर से फील्डिंग सेट कर ली है इसलिए खुलेआम सट्टा काम करने में दीपक नहीं हिचकिचा रहा है..
सिरगिट्टी थाने के अंतर्गत आने वाले तिफरा में भी सट्टे का कारोबार जमकर चल रहा है, तिफरा के यदुनंदन बाजार चौक पर पेंटर नामक सटोरिए द्वारा रोजाना हजारों लाखों की सट्टा पट्टी लिखने का काम किया जा रहा है.. एक ओर पूरे जिले में सट्टा पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सट्टा का खुलेआम चल रहे व्यापार से अभियान को नुकसान पहुंचता नजर आ रहा है..
बिलासपुर में सिरगिट्टी के अलावा सरकंडा थाना क्षेत्र में भी इन दिनों सटोरिए फिर से एक बार एक्टिव हो गए हैं, लेकिन आधुनिकता के साथ साथ सरकंडा क्षेत्र के सटोरियों ने भी सट्टा पट्टी लिखने के तरीके में बदलाव कर दिया है, इंदिरा विहार कॉलोनी के आस पास मोबाइल के जरिए सटोरिए अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.. स्थानीय सूत्रों की माने तो कुछ माह क्षेत्र में सट्टे का व्यापार बंद होने के बाद एक बार फिर से शुरू हो गया है, और रसूखदार सटोरिए अपने काम को लेकर फिर से मार्केट में एक्टिव हो गए है..