स्वतंत्र अवाज विशेष
अवैध खनन और परिवहन को लेकर खनिज विभाग सख्त.. खनिजों के अवैध उत्तखनन परिवहन पर 04 हाइवा व 05 ट्रैक्टर जप्त..
बिलासपुर– बिलासपुर जिले में अवैध खनन और परिवहन के मामले में बिलासपुरखनिज विभाग द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है.. कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है.. दिनांक 06/05/2025 और 08/05/2025 को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा पाली, बांधा, गमजू, इमलीक़ापा, तेंदुआ, जूनापारा, रतनपुर, गढ़वत, लखराम एंव अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाये जाने पर 04 हाइवा वाहनों एंव खनिज रेत अवैध उत्तखनन परिवहन करते 05 ट्रेक्टर वाहनों को खनिज नियमों के तहत जप्त कर पुलिस चौकी जूनापारा एंव पुलिस थाना रतनपुर में सुरक्षार्थ रखा गया है, खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है..