स्वतंत्र अवाज विशेष
जिला न्यायालय परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में आज से लगेगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का शिविर.. 7 मई से लेकर 9 मई तक आयोजित होगा शिविर..
बिलासपुर– पूरे प्रदेश के साथ न्यायधानी बिलासपुर में भी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम तेजी के साथ किया जाना है, परिवहन विभाग द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां गाड़ी चालक आसानी से अपने पुराने नंबर को बदलवाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकेंगे.. दरअसल बिलासपुर जिले में 3 लाख 90 हजार (गुड्स, कार, दोपहिया वाहन) से अधिक गाड़ियां रोड पर दौड़ रही है जो 2019 से पहले खरीदी गई थी, परिवहन एक्ट के अनुसार 2019 के बाद खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे होते है लेकिन पूर्व में खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगे हुए हैं, अब उन सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य हो गया है, इसी तारतम्य में जिला परिवहन विभाग द्वारा शिविर लगाकर HSRP नंबर प्लेट लगाने का काम किया जाएगा.. जिला परिवहन विभाग द्वारा जिला न्यायालय परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा, 7 मई से लेकर 9 मई तक शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां रियल मेज़ॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम किया जाएगा..