सामान्य सभा में पार्षद किरण राजेंद्र टंडन ने प्रश्नकाल में उठाई क्षेत्र के तालाबों के सौंदर्यीकरण की बहुप्रतिक्षित मांग.. पूर्व पार्षद के कब्जे को लेकर कार्रवाई की मांग..
बिलासपुर- नगर पालिका निगम की सामान्य सभा की बैठक आज देवकीनन्दन दीक्षित सभाभवन में की गई, जहां महापौर पूजा विधानी ने 1089 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.. सामान्य सभा का प्रश्नकाल हंगामेदार रहा.. जहां सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच जमकर हो हंगामा हुआ.. वहीं सभी पार्षदों ने अपने अपने वॉर्ड और क्षेत्रों को सभा पटल पर रखा.. समस्याओं से साथ साथ पार्षदों की मांगो को प्रश्नकाल के दौरान लिया गया.. बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 3 साईं नगर उसलापुर अमेरी की पार्षद किरण राजेंद्र टंडन ने क्षेत्र में विकास कार्य की मांग करते हुए वॉर्ड के दो तालाबों के सौंदर्यीकरण का विषय रखा.. क्षेत्र के उसलापुर में स्थित राजबंधा तालाब और अमेरी क्षेत्र में स्थित शक्ति माई तालाब का उन्नयन और सौंदर्यीकरण का प्रश्न पटल पर रखा, जिस पर महापौर पूजा विधानी ने तालाब सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर भेजने की बात कहीं उन्होंने कहा कि, प्रस्ताव पारित होने के बाद काम शुरू कराया जाएगा..