जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने कोटा ब्लॉक में महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की बैठक ली.. जन जन तक पहुंचकर मुद्दों को उठाने के निर्देश..
बिलासपुर– पार्टी को मजबूत करने और जन जन तक पहुंचकर मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के घेरने की नीति पर महिला कांग्रेस कमेटी काम कर रही है.. आज बिलासपुर महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण जिलाअध्यक्ष सीमा घृतेश ने कोटा ब्लॉक के नई कार्यकारिणी की बैठक ली.. प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस एवं राज्य सभा सांसद फूलों देवी नेताम के निर्देशानुसार, जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश के अध्यक्षता में ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा कोटा ब्लाक की महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी नियुक्त और बैठक कोरी डेम रेस्ट हाउस में रखा गया.. जिसमें कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कोटा शहर और ग्रामीण की नई टीम उपस्थित रही.. बैठक के दौरान सीमा ने कहा कि, प्रदेशमें महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय अपराधों, राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर जनता तक पहुंचना और उनकी आवाज बनकर राज्य सरकार को घेरना सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता होनी चाहिए..