स्वतंत्र अवाज विशेष
लोयोला प्रबन्धन को शिक्षा विभाग जारी कर सकता है नोटिस.. अधिकारियों तक पहुंचा छात्र को पीटने का मामला.. इधर प्रबन्धन कार्रवाई के बजाएं मामले को सलटाने में जुटा..
बिलासपुर– सरकंडा क्षेत्र में स्थित लोयला स्कूल में बीते दिनों शिक्षक द्वारा छात्र के कान मरोड़ कर लहू लोहान करने के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा लोयोला स्कूल को नोटिस जारी किया जा सकता है.. वही जानकारी के मुताबिक अब तक लोयला स्कूल के प्रबंधन ने शिक्षा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है वहीं मामले को रफा दफा करने में जुट गया है,
बता दे की आठवीं कक्षा के भी क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र को बीते दिनों क्लास के दौरान इंग्लिश के टीचर सचिन सर ने पीछे मुड़ने पर बेदर्दी से पीटा और उसके कान को मरोड़ दिया, इसके बाद छात्र के कान से खून की धार निकलने लगी इसे देख पूरे कक्षा में सन्नाटा छा गया वहीं आनन फानन में छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया वहीं मामले में जब परिजनों ने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई तो स्कूल का प्रिंसिपल ने कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा दफा करने की कोशिश में जुट गए, और शिक्षक द्वारा छात्रा से माफी मंगवा कर मामले को खत्म करने की बात कही.. वहीं जब इस मामले में हमने प्रबन्धन का पक्ष जानने के लिए स्कूल प्रिंसीपल से संपर्क साधा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया..
छात्र से मारपीट के पूरे मामले की जानकारी अब शिक्षा विभाग तक पहुंच गई है वहीं विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग लोयोला स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी कर सकता है इतना ही नहीं बीते दिन जब अधिकारियों द्वारा मामले को लेकर प्रिंसिपल को फोन लगाया गया तो प्रिंसिपल ने फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझा सोचने वाली बात है कि स्कूल के प्रिंसिपल अपने स्कूल के अंदर हो रहे गतिविधियों को ठीक करने के बजाय उसे दबाने में क्यों लगे हुए हैं और जब प्रशासन मामले में जानकारी लेने के लिए फोन लगता है तो वह फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझते.. हालांकि जानकारी यह भी है कि, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जा सकता है..