स्वतंत्र अवाज विशेष
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग और होम गॉर्ड की संयुक्त बाइक रैली का आयोजन.. शहर भर में रैली के माध्यम से फैलाई जागरूकता..
बिलासपुर– जिले में इन दिनों 36वें सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है.. इसके अंतर्गत परिवहन विभाग यातायात विभाग और अन्य विभाग यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग कदम उठा रहे हैं इसी तारतम्य में परिवहन विभाग एवं होम गॉर्ड द्वारा संयुक्त बाइक रैली आयोजन किया गया.. बाइक रैली उसलापुर से रवाना होकर व्हाया नेहरू चौक, अग्रसेन चौक पुराना बस स्टैंड गाँधी चौक, रेलवे स्टेशन महाराणा प्रताप चौक से होते हुये उसलापुर में रैली का समापन किया गया.. जिसमे शामिल वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आनंद रूप तिवारी होमगॉर्ड कमांडेंट दीपांकूर नाथ उनकी समस्त होमगॉर्ड और एस. डी. आर. एफ टीम, परिवहन निरीक्षक नरेंद्र साहू, परिवहन उप निरीक्षक विनय पाल, परिवहन उप सांख्यिकी निरीक्षक सोनल लालचंदानी, सहायक परिवहन उप निरीक्षक मो. साजिद खान, अधिकारी योगेशवर प्रसाद टंडन परिवहन विभाग के कर्मचारियां एस डी जोगी, बेद राम साहू, करण सोनी, रामगोपाल यादव वाहन ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि एवं अन्य साथियों द्वारा सड़क जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया था..
बाइक रैली के माध्यम से लोगो में यातायात नियमों का संदेश देना जैसे हेलमेट अनिवार्य, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग ना करे, कार में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाये एवं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने के साथ साथ सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा एवं ड्राइविंग लाइसेंस का महत्वपूर्ण महत्व ट्रैफिक नियमो का पालन करने का संदेश दिया गया..