स्वतंत्र अवाज विशेष
NSUI में सदस्यता अभियान की शुरुआत, 11 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक 1 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य.. प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा को बिलासपुर संभाग की बड़ी जिम्मेदारी..
बिलासपुर– प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है.. सदस्यता अभियान 11 जनवरी से 26 जनवरी तक जारी रहेगा.. संगठन ने प्रदेशभर के सभी महाविद्यालयों से 1 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य लेकर इसकी शुरुआत की है.. सदस्यता अभियान में नए युवा सदस्यों के साथ एनएसयूआई 1 फरवरी से प्रदेश के सभी जिलों में चरणबध्द आंदोलन करेगी.
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, इस अभियान के तहत एनएसयूआई के पदाधिकारी प्रदेश के हर कॉलेज कैंपस में जाकर छात्रों को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे.. इसके साथ छात्रों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेंगे..
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा साय सरकार की नाकामी का 1 साल पूरा हो गया जिसमें प्रदेश के छात्र छात्राएँ अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं. स्कूल कॉलेजों में शिक्षक प्रोफ़ेसर नहीं हैं. 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती के नाम पर धोखा दिया गया. किसी भी सरकारी विभाग में भर्ती नहीं निकल रही है. कॉलेजों में सीट नहीं बढ़ रही हैं. कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है, प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है जिससे स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं समेत माता- बहनें असुरक्षित महसूस कर रही और प्रदेश की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. बीजेपी के कार्यकाल में स्कूल कॉलेजों की बिल्डिंग का काम ठप है. जिसके ख़िलाफ़ प्रदेश के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन करेंगे..
Nsui के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है और छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में संभाग अध्यक्ष नियुक्त कर लिया गया है अमित शर्मा को रायपुर का संभाग का अध्यक्ष बनाया गया है तो वही लकी मिश्रा को बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी सौंप गई है सोनू साहू को दुर्ग, आदित्य बिसेन बस्तर, हिमांशु जायसवाल को सरगुजा संभाग का प्रभारी बनाया गया है..
चरणबद्ध आंदोलन को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोप गई है उन्हें संभाग अध्यक्ष बनाने के साथ-साथ बिलासपुर जिले में होने वाले प्रत्येक आंदोलन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने होगी वहीं चरणबद्ध तरीके से होने वाले इस आंदोलन में नए सदस्यों को उतारकर सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नाकामी को उजागर करने के जिम्मेदारी दी गई है..