स्वतंत्र अवाज विशेष
छत्तीसगढ़ बिगेस्ट जॉब फेयर में 110 युवाओं को मिला रोजगार..
बिलासपुर– साइंस कॉलेज मैदान में 10 से 14 जनवरी 2025 तक आयोजित BNI व्यापार मेला में मेगा जॉब फेयर का भव्य आयोजन किया गया.. यह रोजगार मेला नाइसटेक के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसने युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए, इस मेले में 550 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया, जबकि 730 से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध थे, जॉब फेयर में 40 से अधिक कंपनियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 20 कंपनियां साक्षात्कार लेने पहुंचे, 13 जनवरी को साक्षात्कार सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 350 से अधिक छात्र शामिल हुए, अंतिम चरण में 14 जनवरी को 110 छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु टैली एजुकेशन बैंगलोर से मलय सरकार (डेप्युटी मैनेजर) हमारे बीच उपस्थित रहे, जिनके मार्गदर्शन में यह जॉब फेयर सफल हुआ, जॉब फेयर को सफलता पूर्वक आयोजित करने पर आए हुए विभिन्न नियोक्ताओं जिसमे एबी मैथ्यू (झाझडिया निर्माण लिमिटेड), सुजात शरीफ (CVRU), LIC ऑफ इंडिया, आहूजा ट्रेडर्स, we Rize फाइनेंस, राजदीप फ्लेक्स, वसंत साड़ी, जयंत इंफ्राटेक, जैसे विभिन्न कम्पनियों के नियोक्ताओं ने प्रशंसा करते हुए साक्षात्कार प्रक्रिया को सम्पन्न होने में सहायता किए, इस जॉब फेयर में चयनित छात्रों के बाद भी अभी हमारे पास 600 से अधिक जॉब की रिक्तियां है, जिसके लिए उचित उम्मीदवार की आवश्यकता है, इसके लिए Reume अभी भी मंगाया जा रहा है, इसके अलावा जो छात्र चयनित नहीं हो पाए है उनके लिए नाइसटेक के द्वारा एक उचित पहल चालू किया गया है ऐसे छात्र जिनके पास कंप्यूटर से जुड़े कौशल नहीं है उनके लिए भारत सरकार के योजना के तहत 500 से अधिक लोगों को निःशुल्क कंप्यूटर की प्रशिक्षण (नियम एवं शर्ते लागू) देने का विश्वास दिलाया, ऐसे समय में जिनके पास स्किल नहीं है उनको जॉब पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसको ध्यान में रखते हुए नाइसटेक इन 32 वर्षों में प्रत्येक वर्ष कुछ ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है जिससे लोगों को सफलता प्राप्त करने में सहायता मिले..