महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश नहीं मनाएंगी अपना जन्मदिन.. बलौदा बाजार मामले में बंद समाज और वार्ड के युवाओं के समर्थन में फैसला..
बिलासपुर- महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष और बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर की पूर्व वार्ड पार्षद सीमा घृतेश ने बलौदा बाजार मामले में बंद वार्ड और समाज के युवाओं के समर्थन में अपना जन्मदिन ना मानने का निर्णय लिया है, कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सीमा घृतेश की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, 10 जनवरी शुक्रवार को वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी, क्योंकि बलौदा बाजार में हुए मामले में समाज और वार्ड के बहुत सारे युवाओं को गलत तरीके से बंद करके रखा गया है, जिसकी वजह से उनका परिवार और समाज तकलीफ में है, इतना ही नहीं परिवार की जिम्मेदारी उन युवाओं के कंधे पर थी ऐसे में उनका परिवार अभाव में जीवन जीने को मजबूर हो गया है, इसी वजह से बीते 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जयंती के दिन भी शोभा यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था और बाबा जी की जयंती को सादगी के साथ मनाया गया था, सीमा द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि, पूरा समाज जेल में बंद युवाओं के समर्थन में है और जब तक वह बाहर नहीं आते तब तक किसी प्रकार का उत्सव नहीं मनाया जाएगा..