स्वतंत्र अवाज विशेष
गरीबों के चावल की अफरा तफरी करने वाले दुकानदार पर आखिर कब होगी कार्रवाई.. पहले भी जांच में निकल चुकी है गड़बड़ी.. चावल की अफरा तफरी करते फोटो वीडियो हो चुका है वायरल..
बिलासपुर– गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकार की ओर से सस्ते राशन की व्यवस्था की गई है जिसके तहत शासकीय उचित मूल्य के दुकान से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को निशुल्क का चावल और काम दर में शक्कर समेत अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है लेकिन गरीबों के पेट में लात मारकर अपनी जेब भरने का काम शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक कर रहे हैं, इतना ही नहीं खुलेआम गरीबों के चावल को दुकानदारों द्वारा मार्केट में कीमत बढ़ाकर बेचने का काम किया जा रहा है..
बिलासपुर शहर के सरकंडा क्षेत्र के जबड़ापारा में स्थित शुभम प्रा.स. उपभोक्ता भंडार के विक्रेता द्वारा खुले हम गरीबों के चावल को दुकान से निकाल कर बाजार में भेजा जा रहा है.. खबर लगने के बावजूद अब तक अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना संदेह को पैदा करता है ऐसा पहली बार नहीं है कि, शुभम प्रा.स. उपभोक्ता भंडार के विक्रेता द्वारा गरीबों के राशन पर डाला जा रहा है, इसके पूर्व में भी अधिकारियों के जांच के दौरान मौके पर गड़बड़ी पाई गई थी जिसके बाद दुकानदार को नोटिस भी जारी किया गया था एक बार फिर चावल की अफरा तफरी करते दुकानदार का वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है जिसके बाद अधिकारी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं, अब देखने वाली बात होगी कि, गरीबों के हक में डाका डालने वाले दुकानदार के खिलाफ विभागीय अधिकारी कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं या फिर सेटिंग का यह खेल निरंतर जारी रहता है