स्वतंत्र अवाज विशेष
शादी में चोरी छिपे परोस रहे थे मध्य प्रदेश की शराब.. आबकारी की टीम ने होटल पेट्रिशियन में दबिश देकर की कार्रवाई..
बिलासपुर– जिले में लगातार दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेचने और उपयोग करने के मामलो की जानकारी आबकारी विभाग को मिल रहे थे, इसके बाद आबकारी विभाग ने शहर के होटल पेट्रिशियन में दबी थी जहां शादी समारोह में कुछ लोग मध्य प्रदेश की शराब पी रहे थे, मामले की जानकारी देते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल ने बताया कि, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि, रायपुर रोड स्थित होटल पेट्रिशियन मैं अवध रूप से शराब पड़ोसी जा रही है मौके पर पहुंचकर टीम ने तलाशी ली, इस दौरान शादी समारोह में जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल की चार बोतल जिम फॉर साले इन ओनली मध्य प्रदेश लिखा हुआ था उसे बरामद किया, वही टीम ने अवश्य आपको जप्त कर आरोपी रामायण सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.. कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रभारी वृत्त बिल्हा छबिलाल पटेल, आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, आबकारी मुख्य आरक्षक वीरभद्र जायसवाल, अनिल पांडे एवं आबकारी आरक्षक नवनीत पांडे का योगदान रहा..
प्रवीण सिंह की रिपोर्ट..