स्वतंत्र अवाज विशेष
हितग्राहियों के चावल में डाका डालने वाले दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर.. फर्जी हस्ताक्षर के जरिए 443 क्विंटल 92 किलो चावल गबन..
बिलासपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा हितग्राहियों के चावल को गबन करने का मामला सामने आया है, उचित मूल्य दुकान गनियारी के संचालक द्वारा 443 क्वींटल 92 किलों ग्राम चांवल के फर्जी हस्ताक्षर कर गबन करने के मामले में खाद्य निरीक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.. मामले में कोटा पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ धारा 316,5 318,4 3,5 एवं 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है..
खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि, शासकीय उचित मूल्य की दुकान गनियारी के संचालक जय रणजी माता महिला स्व सहायता समूह गनियारी की अध्यक्ष कामिन सूर्यवंशी, सचिव पूजा बिजौर एवं दुकान विक्रेता भीम कुमार सूर्यवंशी के द्वारा उचित मूल्य दुकान गनियारी में खाद्यान्न चांवल 443 क्वींटल 92 किलों ग्राम, नमक 2 क्वींटल 34 किलो ग्राम, शक्कर 9 क्वींटल 24 किलों ग्राम का अफरा तफरी कर शासकीय राशि लगभग 17 लाख 95 हजार रूपए का गबन किया है..
मामले में कार्रवाई के बाद समूह को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं खाद्यान्न वितरण की जिम्मेदारी दूसरे दुकान को दी गई है इसके अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नवंबर और दिसंबर में राशन का वितरण के लिए मुनादी कराया जा रहा है..
रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट..