स्वतंत्र अवाज विशेष
एसईसीएल खदान हादसे में दो श्रमिको की मौत.. ड्रेसिंग के दौरान सिर पर कोयला गिरने से श्रमिकों की दर्दनाक मौत..
मनेंद्रगढ़- एसईसीएल के अंडर ग्राउंड खदान में दर्दनाक हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई है.. खदान के अंदर काम कर रहे दोनों श्रमिकों पर ड्रेसिंग के दौरान कोयला गिरने से मौत होने का मामला बताया जा रहा है, पूरा मामला छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित राजनगर यूपी क्षेत्र के झरिया अंडरग्राउंड का बताया जा रहा है.. जहां दोनों मजदूर खदान के अंदर ड्रेसिंग का काम कर रहे थे इस दौरान दोनों मजदूरों के सिर पर कोयले की बड़ी-बड़ी चट्टाने गिर गई, हादसे में दोनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आनंद-खनन में सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.. घटना के बाद से ही खदान में कर्यालय श्रमिकों के बीच भय का माहौल बना हुआ है..
वही जानकारों की माने तो झिरिया स्थित अंडर ग्राउंड खदान में जाने वाले श्रमिको के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम एसईसीएल प्रबंधन द्वारा नहीं किए जाते हैं, इस वजह से आए दिन अंडर ग्राउंड खदानों मे इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है,