स्वतंत्र अवाज विशेष
मृतिका के परिजनों से मिलने पहुंचे एनएसयूआई की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा.. सरकंडा क्षेत्र में बढ़ाई जाएं थानों की संख्या और बल, अपराधियों में होना चाहिए कानून का डर- लक्की..
बिलासपुर– शहर के चिंगराजपारा के कुंदरुबाड़ी में युवति की हत्या के मामले में परिजन और क्षेत्र के लोग आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की मांग देने की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं, रविवार को प्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा परिवार से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने परिवार को संबल देते हुए परिजनों की मांग को देखते हुए आरोपी पर जल्द से जल्द फांसी की बात कही.. इस दौरान लक्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सरकंडा क्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार ने जो वादा अपराध को खत्म करने को लेकर किया था वह कहीं नजर नहीं आ रहा है इतना ही नहीं अरपा पार बिलासपुर लगातार बढ़ता जा रहा है.. लेकिन ना तो आप तक नए थाने बन पाए हैं और ना ही थानों में बल की संख्या बढ़ाई गई है, सरकंडा क्षेत्र में पिछले तीन माह में 6 से अधिक हत्या के मामले सामने आ चुके हैं जो कि किसी भी शहर और जगह के लिए बेहद ही शर्मनाक बात है कानून व्यवस्था को लेकर लगातार बातें हो रही है, जिस तरह एक बिटिया के साथ इस तरह का अपराध घटित हुआ है वह पूरे शहर को झकझोर कर रख देता है.. लक्की ने कहा कि, परिजनों की मांग को देखते हुए जल्द से जल्द आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और कानून व्यवस्था को बेहतर कर अपराधियों तक संदेश पहुंचाना चाहिए..
मृतका की मां ज्योति देवांगन ने सरकंडा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहा है लेकिन पुलिस की गाड़ी हफ्ते महीने में एकाद बार ही क्षेत्र में पहुंचती है इसकी वजह से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और इसी का नतीजा है की दिनदहाड़े आरोपी द्वारा घर घुसकर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई.. सरकंडा क्षेत्र में रहने लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है लेकिन अपराधियों पर नकेल नहीं करने की वजह से आए दिन हत्या जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं.. इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों ने तो कि यहां तक कह दिया कि कुछ भी घटना घटित होने के बाद जब वह सरकंडा थाने पहुंचते हैं तो वहां भी मामले की सुनवाई नहीं की जाती है..