स्वतंत्र अवाज विशेष
देशभर में महिलाओ के खिलाफ़ अपराध को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी का कैंडल मार्च..
देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर हर तरफ गुस्सा देखने को मिल रहा है वहीं कोलकाता में हुए हैवानियत के बाद हर कोई गुस्से में नज़र आ रहा है, महिलाओ के प्रति होते अपराध को लेकर हर जगह विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है इसी तारतम्य में बिलासपुर शहर में महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया.. इस दौरान पार्टी की सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि, देश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगनी चाहिए और जो ऐसी हैवनीयत को अंजाम देता है उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि समाज में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सके..
महिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर की ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने कहा कि, भारत विकासशील देश है और जब तक ऐसे अपराधों पर लगाम नहीं लगाया जाएगा तब तक महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं समझ पाएंगे और देश विकासशील से विकसित नहीं हो पाएगा.. महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध का फर्क पूरे समाज पर पड़ता है और जब महिलाएं सुरक्षित होती है तो इसका सकारात्मक प्रभाव भी समाज पर देखने को मिलता है, जिस तरह आज देश भर में महिलाओं के प्रति अपराध में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है उसे एक डर का माहौल पैदा हो रहा है और यह समाज के लिए अच्छी बात नहीं है.. कैंडल मार्च के दौरान सीमा घृतेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण, पिंकी बत्रा शहर अध्यक्ष, पूर्व सांसद मैंक्लाउड मैडम, शिल्पी तिवारी प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव हमीदा खान, ब्लाक अध्यक्ष वहीदा खान, पार्षद स्वर्ण शुक्ला, अफरोज,फरीदा खान, किरण धुरी, प्रकृति बुद्ध शकुंतला साहू कुंती यूके, ममता बुनकर विमला कौशिक उपस्थित हुए..