स्वतंत्र अवाज विशेष
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने सदस्यता अभियान में प्रथम आने पर मनाया विजयोत्सव.. मुख्यालय से रविंद्र भवन तक विजय शोभायात्रा..
बिलासपुर– एसईसीएल में सदस्यता अभियान को लेकर पहला स्थान प्राप्त करने के बाद आज अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा विजयोत्सव का आयोजन किया गया.. इस दौरान एसईसीएल बिलासपुर के रविंद्र भवन में अखिल भारतीयखदान मजदुर संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए.. एसईसीएल मुख्यालय से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बड़ी संख्या में बीएमसी के कार्यकर्ताओं ने विजय यात्रा निकाली, इस यात्रा में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कोयला उद्योग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी और अखिल भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रविंद्र हीमते समेत बड़ी संख्या में प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए सभा को संबोधित करने के दौरान.. विशिष्ट अतिथि के लक्ष्मा रेड्डी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ कोयला मजदूरों के हित को लेकर हमेशा से लड़ाई लड़ता रहा है इसी का नतीजा है कि आज सदस्यता अभियान में बीएमसी ने प्रथम स्थान हासिल किया है.. एसईसीएल कोयला खनन में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है और ऐसे में यहां काम करने वाले मजदूरों के हितों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ लड़ाई लड़ता रहा है आने वाले दिनों में पेंशन समेत अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय मजदूर संघ द्वारा बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी की गई है.. एक दूसरे के प्रति समर्पित और मजदूरों के लिए हर कदम पर लड़ाई लड़ने की वजह से आज अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने एक अलग मुकाम हासिल किया है..