स्वतंत्र अवाज विशेष

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने सहयोगियों सहित किया केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से भेंट.. अरपा नदी में रिटेनिंग वॉल, पत्रकार कॉलोनी मंगला रोड, अशोक नगर रोड, सहित दर्जनों मांगों को पूर्ण करने संबंधी सौंपा ज्ञापन..

बिलासपुर जिले के  कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक-AICC अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पि. व. विभाग एवं मार्गदर्शक-जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक1 बेलतरा/ पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने आज अपने सहयोगियों सहित बिलासपुर लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से भेंट करके दर्जनों मांग, जिसमें प्रमुख रूप से अरपा नदी के तट कटाव को रोकने के लिए 2 किलोमीटर दूरी तक तट बंधiन रिटेनिंग वॉल निर्माण करने, पत्रकार कॉलोनी रोड के निर्माण करने, मंगला रोड के मरम्मत ,अशोकनगर, खमतराई रोड, बहतराई बिजौर परसाही रोड के मरम्मत, कोनी से बिरकोना रोड में स्ट्रीट लाइट, संबंधित दर्जनों मांगों का ज्ञापन सोपा, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने उक्त जन समस्याओं का निराकरण करने की बात कही है, इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता मनोज श्रीवास, जितेंद्र शर्मा जीतू, मोहन जायसवाल पार्थ कुमार रोहित शुक्ला आदि उपस्थित थे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!