स्वतंत्र अवाज विशेष
श्रद्धा महिला मण्डल ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस..अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने किया ध्वजारोहण..
बिलासपुर– देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने बसंत विहार क्लब में ध्वजारोहण किया। इस पुनीत बेला में उनकी सहयोगी संगीता कापरी, अनीता फ्रैंकलिन, इप्सिता दास, हसीना कुमार, राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी तथा कमिटी के सदस्याओं के साथ महिला मंडल सदस्याएं भी उपस्थित थीं.. इस पावन घड़ी में राष्ट्रभक्ति का उत्साहपूर्ण जज्बा वातावरण में गुंजायमान राष्ट्रगान से मुखरित हो रहा था, ‘ वंदे मातरम् ‘ और ‘ भारत माता की जय ‘ से पूरा बसंत क्लब गूंज उठा..